15 लाख के मोबाइल चोरी का हुआ खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2017 - 04:33 PM (IST)

कानपुरः कानपुर में कुछ दिन पहले चकेरी के लाल बंगला में मोबाइल शॉप से हुई लाखों की चोरी का आज पुलिस ने 3 युवकों को पकड़ खुलासा किया है। इसके साथ ही आरोपियों से चोरी के 102 मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। बता दें कि ये तीनों आरोपी नाबालिग है।

दरअसल चकेरी के लाल बंगला स्थित हलचल मोबाइल शॉप में बीती 9 फरवरी को शटर के ताले काटकर चोरों ने करीब 15 लाख रुपए के मोबाइल चुराए थे। पुलिस ने चोरी हुए मोबाइल के आइएमईआइ नंबरों को सर्विलांस पर लगाया था। शनिवार को कुछ मोबाइल की लोकेशन लाल बंगला के आसपास मिली थी। संदेह के आधार पर इंस्पेक्टर संतोष सिंह व चकेरी चौकी इंचार्ज त्रदीप सिंह ने एचएएल कालोनी निवासी प्रदीप पटेल को हिरासत में लिया और उससे पूरी वारदात का खुलासा हो गया।

पूछताछ के दौरान आरोपी प्रदीप ने बताया कि वह मूलरूप से फतेहपुर के जिला चांदपुर का रहने वाला है। उसके पिता जयकरन पटेल एचएएल में संविदा कर्मी हैं। प्रदीप की निशानदेही पर पुलिस ने चांदपुर के इंटर के छात्र नीरज पटेल व कुलदीप वर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों के पास से चोरी के 102 मोबाइल बरामद हुए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static