देखते ही देखते ताश के पत्तों की तरह ढह गई 3 मंजिला इमारत

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2017 - 10:01 AM (IST)

इलाहाबाद: संगम नगरी इलाहाबाद में अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान एक 3 मंजिला बिल्डिंग जमीन पर गिरकर मलबे में तब्दील हो गई। बता दें कि पूरी बिल्डिंग गिरने में सिर्फ एक से डेढ़ सेकेंड का ही समय लगा। वहीं बिल्डिंग गिरने से लोगों में हड़कंप मच गया। इमारत गिरने का वीडियो एक कैमरे में कैद हो गया है।

जानकारी के मुताबिक रिंग रोड बनाने में अड़चन पैदा कर रही इस बिल्डिंग को डेवेलपमेंट अथॉरिटी बुलडोजर मशीन से तोड़ रहा था, लेकिन बुनियाद हिल जाने से अचानक पूरी इमारत जमीन पर आ गिरी। बिल्डिंग जमीन पर आने से उसे तोड़ रहा बुलडोजर भी मलबे में दब गया। गनीमत यह रही कि उस वक्त बिल्डिंग के आसपास मौजूद लोग मलबे की चपेट में नहीं आए।

उल्लेखनीय है कि कुंभ मेले से पहले संगम तक जाने के लिए रिंग रोड बनाई जा रही है। इसके लिए रास्ते में आने वाले मकानों को गिराया जा रहा है। इसी के तहत मंगलवार को डेवेलपमेंट अथॉरिटी की टीम इस इमारत को टुकड़ों में तोड़ रही थी, लेकिन नींव कमजोर हो जाने से अचानक पूरी बिल्डिंग जमीन पर आ गिरी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static