अचानक लगी मंडी समिति के रिकॉर्ड रुम में आग, कहीं घोटालों को छुपाने की कोशिश तो नहीं

punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2017 - 04:27 PM (IST)

आगराः ताजनगरी आगरा में सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां मंडी समिति के अधिकारियों पर आरोप है कि घोटालों को छिपाने के लिए शातिरों ने रिकॉर्ड को ही आग के हवाले कर दिया। ऐसा इसलिए क्योंकि मंडी समिति के इंस्पेक्टर के रिकार्ड रूम में बीती रात संदेहास्पद परिस्थितियों में आग लग गई थी। 

कई रिकॉर्ड जलकर खाक 
वहीं आग लगने की खबर के बाद आनन-फानन में दमकल विभाग को सूचना दी गई। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, मगर तब तक रिकार्ड रूम में रखा रिकार्ड पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका था। घटना से करीब 15 दिन पहले ही मंडी समिति के सचिव ने चर्चित मंडी इंस्पेक्टर कोमल सिंह को रिकार्ड जमा कराने के आदेश दिए थे।

मिट्टी के तेल की बोतले बरामद 
आरोप है कि रिकार्ड के अंदर दर्ज घपलों के पकड़े जाने के डर के चलते ही आग लगाई गई है। मौके से मिट्टी के तेल से सराबोर एक बोतल भी बरामद की गई। इतना ही नहीं आग लगने वाले रूम से मिट्टी के तेल की बदबू भी आ रही थी। 

गंभीरता से की जा रही जांच
मंडी सचिव पंकज शर्मा ने बताया आग लगने के कारणों की जांच कराई जा रही है। थाने में आग लगने के मामले में एक मुकदमा भी दर्ज कराया गया है, जांच में जो निकल कर आएगा उसके बाद कार्रवाई होगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static