बकरीद पर प्रशासन की अपीलः खुले में ना दें कुर्बानी, ऊंट घुमाने पर भी लगी पाबंदी

punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2017 - 11:37 AM (IST)

मेरठः इस बार बकरीद पर खुले में पशुओं की कुर्बानी पर रोक रहेगी। साथ ही कुर्बानी के लिए ऊंट भी शहर और देहात में नहीं घुमाए जाएंगे। इस संबंध में शासन ने सभी जिलों के पुलिस और प्रशासनिक अफसरों को निर्देश जारी किए हैं।

पर्दे में दें कुर्बानी
इसी संबंध में मेरठ जिले के एसपी सिटी मान सिंह चौहान ने कहा कि दो सितंबर को बकरीद है। इसको लेकर सभी थानों में दोनों समुदाय के गण्यमान्य लोगों की शांति समिति की बैठक की जा रही है। साथ ही उन्होंने अपील की है कि कोई भी ऐसा काम न करें। जिससे किसी की भावना आहत हो। कुर्बानी स्थल पर पर्दा लगाया जाएं। कहीं भी सार्वजनिक स्थान या खुले में किसी भी पशु की कुर्बानी नहीं दें।

ऊंट घुमाने पर भी लगी पाबंदी
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थान पर या कहीं रास्ते या गली में किसी भी पशु की कुर्बानी दी तो पुलिस कानूनी प्रक्रिया के तहत सख्त कार्रवाई करेगी। कुर्बानी से पहले ऊंट भी एक मोहल्ले से दूसरे स्थान तक घुमाएं जाते थे, लेकिन इस बार ऊंट घुमाने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। क्योंकि इससे सांप्रदायिक तनाव का माहौल बन जाता है। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static