वार्डन के शर्मनाक कांड के बाद, छात्राएं छोड़ रही स्कूल

punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2017 - 10:08 AM (IST)

मुजफ्फनगरः जहां कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल में छात्राओं से बदसलूकी के मामले में आरोपी महिला वॉर्डन सुरेखा तोमर को सस्पेंड कर दिया है। वहीं, स्कूल की टीचर अनीता सिंह को वॉर्डन की जिम्मेदारी दी गई है। इस घटना के सामने आने के बाद छात्राओं के स्कूल छोड़ने का सिलसिला थम नहीं रहा है

छात्राएं छोड रही स्कूल
बता दें कि कल हुए शर्मनाक कांड के बाद छात्राओं ने कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल   छोड़ना शुरु कर दिया है। यहां 80 छात्राओं में केवल 13 अभी स्कूल में हैं। बाकी को पैरंट्स अपने साथ घर ले गए। बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र केश यादव ने बताया कि स्कूल की टीचर्स छात्राओं के घर जाएंगी और उन्हें वापस लाने की कोशिश की जाएगी।

वार्डन ने की थी छात्राओं से शर्मनाक करतूत 
दरअसल कल मुजफ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र के स्कूल के हॉस्टल में महिला वॉर्डन पर छात्राओं को बिना कपड़ों के क्लास में घंटों खड़ा करने का मामला सामने आया था। जानकारी के मुताबिक टॉयलेट में खून के धब्बे देखने के बाद पीरियड चेक करने के लिए वॉर्डन ने 70 छात्राओं को क्लास में बिना कपड़ों के खड़ा कर दिया था। इसके बाद छात्राओं ने प्रदेश सरकार से कार्रवाई की मांग की थी। इस घटना के बाद परिजनों ने अपनी बच्चियों को स्कूल से निकालना शुरू कर 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static