CM योगी का आगरा दौरा इस गांव के लिए बना मुसीबत, प्रशासन ने घरों के बाहर जड़े ताले

punjabkesari.in Thursday, Oct 26, 2017 - 10:55 AM (IST)

आगराः प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज आगरा में ताजमहल के दीदार को आए है, लेकिन उनका यह दौरा कच्छपुरा गांव के लिए मुसीबत बन गया है। चूंकि सीएम योगी ताजमहल में 30 मिनट के लिए रुकेंगे, इसलिए जिलाधिकारी ने यहां के लोगों को घरों में कैद होेने के आदेश दिए है।

जिलाधिकारी ने सीएम के दौरे के मद्देनजर इस गांव के लोगों को जिनमें बूढ़े और बच्चे शामिल हैं, उन्हें उनके ही घरों में कैद कर दिया है। हद तो यह है कि प्रशासन ने लोगों के घरों के बाहर ताले झड़ दिए है। आलम यह है कि घर में मौजूद बच्चों से लेकर बूढ़े सब इस हिटलरशाही से परेशान है। सुबह 6 बजे से घरों में कैद होने के कारण बच्चों की हालत खराब हो रही है।

बता दें कि इस गांव में सीएम विकास की सौगात देने पहुंच रहे हैं। जिसको लेकर गांव वालों में गजब का उत्साह था, लेकिन सीएम के कार्यक्रम स्थल से 100 मीटर की परिधि में स्थित सभी घरों पर जिला प्रशासन ने बाहर से ताला लगाकर उन्हें अंदर ही कैद कर दिया। वहीं जिला प्रशासन इस कदम के पीछे सीएम की सुरक्षा का हवाला दे रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static