अखिलेश को खून से लेटर लिखने वाली बहनों ने अब योगी से लगाई मदद की गुहार

punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2017 - 02:10 PM (IST)

मेरठः पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश को खून से खत लिखने वाली दो सगी बहनों ने अब नए मुख्यमंत्री योगी से मदद की गुहार लगाई है। बता दें कि मां की हत्या के बाद बद से बदतर जिन्दगी काट रही ये दोनों बहनें कुमारी लतिका और कुमारी तान्या है। जिन्हें अखिलेश से मिला मदद का भरोसा आज तक पूरा नहीं हो पाया है।

जानिए क्या था मामला
दरअसल पूर्व सीएम अखिलेश यादव को खून से लेटर लिखकर दोनों बहनों ने मदद मांगी थी। सीएम ने उस समय लखनऊ बुलाकर उनकी सहायता का वादा किया था। सूचना विभाग ने पत्र जारी किया था, जिसमें दोनों बहनों को पांच-पांच लाख रुपए देने, उनकी परवरिश करने वाला मामा को रोजगार मुहैया कराने और आवास मुहैया कराने का भरोसा देने की जानकारी दी गई थी।

अखिलेश ने नहीं पूरा किया अपना वादा, योगी से मांगी मदद 
सीएम को खून से खत लिखने और उसके बाद सीएम के उठाए मदद के कदम को उस समय काफी सराहा गया था, लेकिन बाद में वादे पूरे नहीं हुए। इन बहनों ने अखिलेश को कई माध्यम से अपने वादों की याद दिलाई, लेकिन सुनावई नहीं हुई। चुनाव में बुलंदशहर में सभा करने आए अखिलेश से इन बहनों और उनके मामा को पुलिस ने मिलने नहीं दिया था। इन बहनों ने नए सीएम योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static