अखिलेश ने EVM पर उठाए सवाल, कहा- नहीं किया जा सकता सरकार पर भरोसा

punjabkesari.in Sunday, Jan 14, 2018 - 12:48 PM (IST)

लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव में ईवीएम के इस्तेमाल का मुद्दा पुन: उठाते हुए गोरखपुर में ईवीएम के रखरखाव को लेकर सवाल उठाए हैं। गोरखपुर में लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव होना है। अखिलेश ने कहा कि गोरखपुर में प्रशासन के व्यस्त कार्यक्रम के बीच ईवीएम के रखरखाव और उसे दुरूस्त करने का कार्य चल रहा है।

गोरखपुर और फूलपुर के उपचुनाव बैलट पेपर से कराने की मांग कर रहे अखिलेश ने कहा कि आप मशीन (ईवीएम) में क्या ठीक कर रहे हैं। सरकार पर भरोसा नहीं किया जा सकता। इसी महीने सपा ने राकांपा, माकपा, भाकपा, अपना दल (कृष्णा पटेल गुट), पीस पार्टी, आप, रालोद और राजद के प्रतिनिधियों के साथ ईवीएम मुद्दे पर चर्चा की थी। माकपा को छोड़कर अन्य सभी दलों की राय थी कि भविष्य में चुनाव बैलट पेपर से होने चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static