गुजरात व हिमाचल चुनाव के नतीजो पर बोले अखिलेश, बीजेपी तो है 'जादूगर' पार्टी

punjabkesari.in Monday, Dec 18, 2017 - 06:00 PM (IST)

लखनऊः गुजरात-हिमाचल विधानसभा चुनावों में वोटों की गिनती जारी है और दोनों ही राज्यों में लगभग बीजेपी की सरकार बनना तय हो चुका है। वहीं इस जीत पर उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी हर चुनावों में जनता को मूल मुद्दों से भटकाना जानती है। इसलिए उसे जादूगर पार्टी कहना कुछ गलत नहीं होगा।

हम भी सीखेंगे ये जादूगरी
अखिलेश ने कहा, 'मैं इन चुनावों से समझ पाया हूं कि बीजेपी के पास लोगों का ध्यान हटाने की ताकत है, वह जादूगरी हमें भी सिखनी होगी। जिस दिन कांग्रेस, सपा सहित दूसरी पार्टियां असली मुद्दों से ध्यान हटाना जान जाएगी, हमारे भी परिणाम आएंगे।'

नाराजगी को वोट में बदलने की जरुरत
आगे उन्होंने कहा कि 'मैं सबसे पहले जनता के फैसले का स्वागत करता हूं, हमें सोचना होगा कि नाराजगी को वोट में कैसे बदला जाए। हम राजनीतिक दलों को सोचना होगा।'

कांग्रेस ने यूपी से ज्यादा अच्छा काम गुजरात में किया
वहीं गुजरात में कांग्रेस की सीटें बढ़ने पर अखिलेश यादव ने कहा, 'पहली बार राहुल गांधी ने सामाजिक ताने बाने को बारीकी से देखा है। यह उनके लिए और कांग्रेस के लिए अच्छी बात है। कांग्रेस ने यूपी से ज्यादा अच्छा काम गुजरात में किया है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static