एंबुलेंस में नहीं है तेल, क्या ऐसे सुधरेंगी स्वास्थ्य सेवाएं ?

punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2017 - 01:29 PM (IST)

लखीमपुरः योगी सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के लाख दावे कर रही हो,लेकिन एंबुलेंस के अधिकारी सरकार की इस मंशा पर पलीता लगाते नजर आ रहे है। जहां सरकारी मरीजों की मदद के लिए चल रही एंबुलेंस में तेल भी नहीं है। जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बता दे कि जिले की मितौली सीएचसी में एक महिला दर्द से 5 घण्टे तक तड़पती रही, लेकिन उसे एंबुलेंस नही मिल सकी। महिला के पति व सीएचसी अधीक्षक द्वारा कई बार 102, 108 पर फोन किया गया। जिसमें यह बताया गया कि एंबुलेंस में डीजल नही है और एंबुलेंस नही मिल सकती।

जिसके चलते लोगों ने चन्दे की मदद से गरीब महिला को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। इस खुलासे से एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग पर कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static