हायर सेंटर के लिए नहीं मिली एम्बुलेंस, मरीज ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2017 - 09:40 AM (IST)

मुरादाबादः मुरादाबाद में जिला अस्पताल की लापरवाही से एक मरीज ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने आरोप लगाया है अगर अस्पताल किसी एम्बुलेंस का इंतजाम कर देता तो आज उनके मरीज की जान न जाती।

जानकारी के मुताबिक मृतक चार दिन से जिला अस्पताल में भर्ती था,। हालत गंभीर होने पर उसे हाई सेंटर रेफर कर दिया गया था, लेकिन कई घंटे तक इंतेज़ार करने पर किसी सवारी का इंतजाम नहीं हुआ और रामसिंह ने अस्पताल के गेलरी में ही दम तोड़ दिया। परिजनों ने आरोप है कि अगर अस्पताल ने किसी एम्बुलेंस का इंतजाम नहीं कराया जिसके चलते रामसिंह की जान चली गई। जिला अस्पताल की लापरवाही से हुई राम सिंह की मौत पर परिवार में कोहराम मचा है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों की तरह मुरादाबाद में भी स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ बन चुकी 108, 102 एम्बुलेंस सेवा लगभग ठप्प हो गई है। ईंधन न मिल पाने के कारण एम्बुलेंस जहां की तहां खड़ी है। जिला अस्पताल के पीछे ही आधा दर्जन से ज्यादा एम्बुलेंस खड़ी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static