अमित शाह ने भाजपा से जुड़ने का युवाओं से किया आह्वान

punjabkesari.in Saturday, Jan 20, 2018 - 06:05 PM (IST)

वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देश को आगे बढ़ाने वाला नेतृत्व बताते हुए भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार युवाओं से दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुडऩे का आह्वान किया है।

मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भाजपा द्वारा आयोजित ‘युवा उद्घोष’ कार्यक्रम में हजारों युवाओं को सम्बोधित करते हुए केन्द्र सरकार के साढ़े तीन वर्षों के कार्यकाल और उत्तर प्रदेश सरकार के लगभग एक साल के कार्यकाल को सफल बताते हुए। उन्होंने कहा कि अब जातिपात का काम खत्म हो चुका है।

उन्होंने कहा कि भाजपा विकास की राजनीति के कारण 19 राज्यों में सत्ता में है और आने वाले समय में पूर्वोत्तर राज्यों के साथ साथ कर्नाटक, पश्चिम बंगाल में भी सत्ता हासिल करने की ओर तेजी से बढ़ रही है। ऐसी पार्टी के साथ युवाओं को जुड़कर देश के विकास में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। शाह ने कहा कि साढ़े तीन वर्षों के कार्यकाल में वाराणसी में 2900 करोड़ रुपए की विकास योजनाएं शुरु की गई और उनका अब असर दिखने लगा है।

मुख्यमंत्री योगी ने मोदी के साढ़े तीन वर्षों के कार्यकाल को सफल बताते हुए कहा कि इन वर्षों में भारत का अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मान बढ़ा है। मोदी के गौरवशाली नेतृत्व के कारण भारत दुनिया की तीन सबसे बड़ी शक्तिशाली राष्ट्रों की श्रेणी में आ गया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका, रूस के साथ साथ भारत की चर्चा भी अब होती है।

योगी ने कहा कि दस माह के छोटे कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार ने 11 लाख गरीबों को आवास मुहैया कराया है। इसके साथ साथ 6 लाख से अधिक बेरोजगारों को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण देने का प्रयास किया है। इनमें से एक लाख 40 हजार बेरोजगारों को नौकरी दिलाने में भी सरकार ने मदद की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static