मोदी और शरीफ की मीटिंग के दौरान कमरे में मौजूद था दाऊद: आजम खान

punjabkesari.in Sunday, Feb 07, 2016 - 10:43 AM (IST)

नई दिल्ली; हमेशा अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान एक फिर विवादित बयान देकर सुर्खियों में हैं। गाजीपुर में शनिवार को निजी कार्यक्रम में शि‍रकत करने पहुंचे आजम ने मीडिया से बातचीत के दौरान आजम ने दावा किया है कि पाकिस्तान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके समकक्ष नवाज शरीफ की बैठक के दौरान कमरे में मोस्ट वांटेड अपराधी दाऊद इब्राहिम भी मौजूद था। आजम ने कहा है कि उनके पास मोदी और दाऊद इब्राहिम की मुलाकात के पुख्ता सबूत भी हैं।
 
आजम खान ने यह भी कहा की हमारे पीएम पाक के पीएम को पश्मीना की साल और मलीहाबादी आम भेजते हैं तो वहां से सीक कबाब आते हैं। कबाब लौकी से नहीं बनते।  इसके भी मेरे पास सबूत हैं। इसके साथ ही आजम ने मीडिया पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी के कारण मीडिया बीजेपी शासित राज्यों में हो रहे अपराधों को नहीं दिखाता है।

वैसे यह कोई पहला मौका नहीं है जब आजम खां ने पीएम मोदी पर निशाना साधा हो, उनकी जुबान अक्सर मोदी को लेकर फिसलती रहती है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static