बीजेपी सरकार में सपा नेता का टूटेगा आलीशान महल, जानिए क्याें?

punjabkesari.in Friday, Nov 03, 2017 - 03:53 PM (IST)

मऊ(जाहिद इमाम): प्रदेश में बीजेपी सरकार आने पर अब सपा नेताओं पर नकेल कसनी शुरू हो चुकी है। इसकी बानगी मऊ जिले के कोतवली थाना क्षेत्र के पहाड़पुरा मुहल्ले में देखने को मिली। जहां सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सपा नेता द्वारा ईदगाह की 8.5 फीट जमीन पर कब्जा करने को लेकर फैसला दिया। इसके साथ ही कहा कि कब्जा की गई जमीन पर बनी हुई इमारत को ध्वस्त किया जाएगा।

मुहल्लेवासियों में खुशी की लहर
इस फैसले को मुहल्लेवासियों ने जब सुना तो उनमें ख़ुशी की लहर दाैड़ गई। लोग एक दुसरे को मिठाई खिलाकर बधाईयां देने लगे।

क्या है मामला?
आपको बता दें कि सपा के वरिष्ठ नेता अरशद जमाल अपना आलिशान महल बनवाते समय ईदगाह की 8.5 फीट जमीन को कब्जा कर लिया था। जिसको लेकर मुहल्लेवासियों ने जमकर हंगामा किया था। इसके खिलाफ सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा था। इस मामले पर 5 साल के बाद कोर्ट ने फैसला दिया है। जिसको लेकर मोहल्लेवासियों में काफी ख़ुशी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static