कोल्ड स्टोरेज में गैस रिसाव के बाद विस्फोट से गिरी इमारत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

punjabkesari.in Wednesday, Mar 15, 2017 - 03:08 PM (IST)

कानपुर:शहर के ग्रामीण क्षेत्र शिवराजपुर में एक कोल्ड स्टोरेज में गैस रिसाव के बाद तेज धमाका हुआ जिससे कम से कम 4 लोग घायल हो गए। पुलिस अभी कमरे के मलबे के नीचे कई और लोगो के दबे होने की आशंका जता रही है। मलबा हटाने के लिए दमकल विभाग की गाड़ियों को बुलाया गया है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

कई लोगों की मलबे में फंसे होने की आशंका
एस पी (ग्रामीण) राजेश कुमार ने बताया कि शिवराजपुर के कटियार कोल्ड स्टोरेज में आज दिन में करीब साढ़े बारह बजे गैस का रिसाव शुरू हो गया। उसके बाद कोल्ड स्टोरेज में तेज धमाका हुआ और उसके बाद कोल्ड स्टोरेज की छत गिर गई। इस कोल्ड स्टोरेज से 4 घायल लोगों को निकाल कर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि अभी कई लोगों के कोल्ड स्टोरेज के मलबे में फंसे होने की आशंका है।

घटनास्थल पर हड़कंप की स्थिति
मलबे को हटाने के लिए दमकल विभाग की गाड़ियां बुलाई गई हैं, जो राहत और बचाव का काम कर रही हैं। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका को देखते हुए मेडिकल कॉलेज को एलर्ट कर दिया गया है। गैस के रिसाव के बाद आसपास के लोग भी अपने घरों से निकल आए और घटनास्थल पर हड़कंप की स्थिति है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static