निकाय चुनाव के पहले चरण में मतदान शुरू, मेरठ में लोगों ने डाले वोट

punjabkesari.in Wednesday, Nov 22, 2017 - 11:34 AM (IST)

मेरठः यूपी निकाय चुनाव के मद्देनजर मेरठ में मतदान शुरू हो गया है। जिस को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी पुख्ता इंतजामात किए हुए हैं। सुबह साढ़े सात बजे से मतदान शुरू हुआ है। मौसम सर्द की वजह से अभी मतदान की स्पीड थमी हुई है। मतदाता अभी अपने मत का प्रयोग करने कम निकल रहे है पर जैसे जैसे सूरज चढ़ेगा तो माना जा सकता है मतदान की भी स्पीड तेज होगी।

इन जिलों में हो रहे मतदान
पहले चरण में मेरठ, आगरा, कानपुर, अयोध्या और गोरखपुर में मेयर पद के चुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं. इसके अलावा शामली, हापुड़, बिजनौर, हाथरस, कासगंज, जालौन, बदायूं, हमीरपुर, चित्रकूट, कौशांबी, कासगंज, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, अमेठी, गोंडा, बस्ती, आजमगढ़, गाजीपुर और सोनभद्र जिलों के 71 नगर पालिका परिषद और 154 नगर पंचायत में भी वोटिंग हो रही. पहले चरण के मतदान में तकरीबन एक करोड़ 92 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static