BSP से निष्कासित नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने थामा कांग्रेस का हाथ

punjabkesari.in Thursday, Feb 22, 2018 - 04:59 PM (IST)

लखनऊः बसपा से निष्कासित नसीमुद्दीन सिद्दीकी गुरुवार को कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। गुलामनबी आजाद और राजब्बर ने उनको कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। बता दें कि नसीमुद्दीन ने कांग्रेस मुख्यालय में अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

गौरतलब है कि बसपा के मुस्लिम चेहरा रहे नसीमुद्दीन को पिछले साल 10 मई को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए बीएसपी से निष्कासित कर दिया गया था। पार्टी से निकाले जाने के बाद नसीमुद्दीन ने मायावती को खूब खरी-खोटी सुनाई थी। कथित बातचीत का टेप जारी करते हुए नसीमुद्दीन ने दावा किया था कि मायावती ने उनसे पार्टी के लिए पैसे मांगे हैं।

कौन हैं नसीमुद्दीन सिद्दीकी
सिद्दीकी पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनावों और 2014 लोकसभा चुनाव में बसपा के प्रभारी थे। सिद्दीकी उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में बांदा जिले के हैं। उन्होंने पार्टी के मुस्लिम चेहरे के रूप में खुद को स्थापित किया। वह मायावती के चारों कार्यकाल में मंत्री रहे। निष्कासन के बाद सिद्दीकी ने राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा की स्थापना की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static