गोऱखपुर के बाद बुंदेलखंड में भी इंफेलाइटिस का कहर, 1 की मौत दर्जनों गंभीर

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2017 - 04:00 PM (IST)

बुंदेलखंड(रविंद्र सिंह): गोऱखपुर में बच्चों के ऊपर मौत का कहर बनकर टूट रहा जापानी बुखार इंफेलाइटिस अब बुंदेलखंड तक जा पहुंचा है। जिसकी वजह से इलाके में दहशत फ़ैल गई है। हमीरपुर जिला अस्पताल में इस बुखार से 1 साल के बच्चे की मौत हो गई है और दर्जनों अस्पताल में भर्ती हैं। इंफेलाइटिस बुखार से हुई बच्चे की मौत से पूरे जिले में हडकंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार मामला हमीरपुर जिले में विवार थाने के छानी गांव का है। यहां के रहने वाले मनोज सिंह के 1 साल के बेटे लव को इंफेलाइटिस ने अपनी चपेट में ले लिया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टर विवेक कुमार का कहना है कि सुबह से एक दर्जन से ज्यादा बुखार पीड़ित बच्चों को इलाज के लिए लाया गया है। जिनमें इंफेलाइटिस बुखार के लक्षण पाए गए हैं। लोग अपने बच्चों काे लेकर खासे चिंतित हैं कि कहीं गोरखपुर जैसी महामारी बुंदेलखंड के मासूमों को भी लीलना न शुरू कर दे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static