यात्रियों से भरी बस डिवाइडर से टकराई, घायलों में से 10 की हालत नाजुक

punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2017 - 03:16 PM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के पास मेंं सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के दलित प्रेरणा स्थल के पास एक पर्यटक बस डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। इसमें 30 यात्रियोंं को चोट आई है। उनमें से 10 की हालत नाजुक बनी हुई है।

10 लोगोंं की हालत नाजुक
थाना प्रभारी निरीक्षक अमरनाथ यादव ने बताया कि एक पर्यटक बस बीती रात को वृंदावन से दिल्ली जा रही थी। रात करीब 12.30 बजे वह सेक्टर-39ए के दलित प्रेरणा स्थल के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और पलट गई। उन्होंने कहा कि बस में सवार अमित, किशन, गोविंदा, मेहूल, बिमला रानी, हर्ष, कान्ता, प्रियम, शास्त्री शर्मा सहित 30 लोग घायल हो गए। घायलों को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से 10 लोगोंं की नाजुक हालत को देखतेे हुए उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static