''संदेशे आते हैं, हमें तड़पाते हैं'' के गाने पर रो पड़े CM योगी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 18, 2017 - 04:46 PM (IST)

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 'एक दीया शहीदों के नाम' एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में दीया जलाकर शहीदों को नमन किया। इस दौरान कार्यक्रम में बज रहे बोर्डर फिल्म के गाने  'संदेशे आते हैं, हमें तड़पाते हैं'को सुनकर मुख्यमंत्री भावुक हो गए। इतना ही नहीं उनकी आंखों में आंसू भी छलक पड़े।

दरअसल गोरखनाथ मंदिर के भीम सरोवर पर ऐसोसिएशन ऑफ इंडिया के भोजपुरी गायक राकेश श्रीवास्तव की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 'एक दीया शहीदों के नाम' कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं इस कार्यक्रम में शहीदों को 11,000 दीप प्रज्ज्वलित किए गए।

इस कार्यक्रम पर पहुंचे सीएम योगी ने दीप जलाकर शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के शुरू होते ही बार्डर फिल्म के गीत 'संदेशे आते हैं, हमें तड़पाते हैं' गीत पर सुनील गुप्ता ने नृत्य की प्रस्तुति शुरू की। इस गीत को सुनकर योगी आदित्यानाथ पहले तो बेहद भावुक हो गए और फिर उनकी आंखों में आसू निकल आए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static