आजमगढ़ के दौरे पर CM योगी, करेगें विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण

punjabkesari.in Thursday, Jan 04, 2018 - 09:38 AM (IST)

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को आजमगढ़ में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री पूर्वान्ह 11.10 बजे लखनऊ से हेलिकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12.10 बजे सठियांव चीनी मिल प्रांगण में आएगें और वहां से दोपहर कार द्वारा प्रस्थान कर कार्यक्रम स्थल चीनी मिल प्रांगण पहुचेंगे।

कार्यक्रम के अनुसार योगी किसान सहकारी चीनी मिल सठियांव के नव निर्मित आसवनी एवं एथनाल प्लान्ट का लोकार्पण एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र का वितरण करेगें। अपरान्ह 2 बजे कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान कर मुख्यमंत्री नवोदय विद्यालय जीयनपुर आएगें और वहां से प्रस्थान कर 2.35 बजे बड़ागांव पूनापार पहुचेगें तथा स्व. पंकज सिंह को श्रद्धान्जलि अर्पित करेगें।

उसके बाद अपरान्ह 2.55 बजे वहां से प्रस्थान कर 3.05 बजे हेलीपैड नवोदय विद्यालय जीयनपुर पहुचेगें और 3.10 बजे वहां से वाराणसी के लिए प्रस्थान करेगें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static