अयोध्या विवाद: 14 मार्च से कोर्ट में शुरू होगी सुनवाई, अंसारी बोले- पेपर अभी पूरे नहीं

punjabkesari.in Tuesday, Mar 13, 2018 - 03:20 PM (IST)

अयोध्याः बाबरी-मस्जिद विवाद मामले की सुनवाई 14 मार्च से सुप्रीम कोर्ट में शुरू होगी। वहीं मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी का कहना है कि मामले के पेपर अभी पूरे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हम लोग चक्कर लगा रहे हैं। हम चाहते हैं कि यह मामला जल्द खत्म हो।

जल्द खत्म हो मामला: अंसारी 
इकबाल अंसारी ने कहा कि हिंदू-मुसलमान की आस्था का सवाल है और सारे सबूत हमारे पास हैं। 500 वर्ष की मस्जिद तोड़ी गई है। उसके अंदर भगवान की मूर्तियां रखी गई हैं। उन्होंने कहा कि हम राम के विरोधी नहीं है। हम यह नहीं बता सकते कि फैसला कब आएगा। हमें पूरी उम्मीद है कि आस्था के बुनियाद पर नहीं बल्कि सबूतों के आधार पर फैसला होगा।
PunjabKesari
8 फरवरी को हुई थी सुनवाई 
गौरतलब है कि इससे पहले 8 फरवरी को अयोध्या मामले की सुनवाई हुई थी। इस दौरान चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस अब्दुल नजीर की पीठ में सभी पक्षों ने दस्तावेजों के जरिए अपना पक्ष रखा था। सुनवाई के दौरान जस्टिस दीपक मिश्रा ने साफ किया कि वह इस मामले को जमीन विवाद के तौर पर देखेंगे। अब 14 मार्च से कोर्ट में मामले की सुनवाई शुरू होगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static