मछली पकड़ने के लिए फेंके जाल में फंसा मगरमच्छ, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Wednesday, Nov 01, 2017 - 01:46 PM (IST)

बहराइचः बहराइच इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मछलियों के शिकार के लिए फैलाए जाल में मगरमच्छ फंस गया। मगरमच्छ की खबर सुनते ही 
पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा गया और वन विभाग के हवाले कर दिया गया।

बता दें कि बाढ के दौरान कई मगरमच्छ बह कर परवानी गौढी के भगहर नाले में आ गये ।  जिनमें से एक मगर को 25 अक्टूबर को वन विभाग ने ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ कर ओरई नाले में छोड़ दिया था।

वहीं 30 अक्टूबर को जब मछली पकड़ने गए मछुआरों ने जाल नाले में फेंका तो उसमें मगरमच्छ फंस गया जिसे देखकर सभी मछुआरों के होश उड़ गए। सूचना पाकर माैके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड कर उसके प्राकृतिक वास निशानगाडा रेंज के ओरई नाले में छोड दिया।

वहीं ग्रामीणों ने अभी एक और मगरमच्छ के नाले में होने की संभावना जाहिर की है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static