दर्दनाक सड़क हादसाः अनियंत्रित ट्रक के नीचे दबने से 4 बच्चों की दर्दनाक मौत, 3 गंभीर घायल

punjabkesari.in Wednesday, Jul 19, 2017 - 09:50 AM (IST)

आगराः आगरा में बीती रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से 4 मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए है। वहीं पुलिस ने ट्रक डॉइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक आगरा के थाना फतेहाबाद इलाके के फतेहाबाद शमशाबाद रोड पर आलू से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लकड़ी की दुकानों के ऊपर पलट गया। हादसे में 4 बच्चों की मौत हो गई है, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वालों में 3 लड़कियां और 1 लड़का है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक अचनाक अनियंत्रित हुआ और सड़क किनारे दुकानों में जा घुसा और पलट गया।

ट्रक के नीचे दबकर 4 बच्चों की मौत के बाद काफी देर बाद राहत और बचाव का काम शुरू हो सका। ट्रक का मलबा हटाने के बाद नीचे दबे बच्चों को निकाला जा सका। मौके पर बड़ी तादाद में पुलिस पहुंच गई और राहत का काम शुरू किया गया। हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया। इस घटना के बाद से ही ट्रक ड्राइवर फरार हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static