सेल्फी लेने के चक्कर में मौत के मुंह में गिरी किशोरी, गोताखोर ने बचाई जान

punjabkesari.in Tuesday, Jan 09, 2018 - 12:50 PM (IST)

इलाहाबाद: तीर्थराज प्रयोग में गंगा, यमुना और सरस्वती के तट पर बसी तंबुओं की अस्थायी नगरी में ‘माघ मेला’ में सेल्फी लेने के प्रयास में एक किशोरी गंगा में गिर पड़ी। पुलिस अधीक्षक (माघ मेला) नीरज पांडे ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले के अंतू निवासी सूरज सिंह के परिजन माघ मेला झूंसी क्षेत्र में कल्पवास कर रहे हैं। सूरज सिंह की बेटी शालिनी सिंह अपनी सहेली के साथ पंटून पुल दो पर रात में विहंगम संगम क्षेत्र के रोशनी की अद्वितीय दृश्य की सेल्फी ले रही थी। इसी दौरान वह नदी में गिर गई। सहेली के चिल्लाने के बाद श्रद्धालुओं ने पुलिस को सूचित किया।

पांडे ने बताया कि प्रभारी जल पुलिस कड़ेदीन यादव ने गोताखोर के साथ मौके पर पहुंच कर शालिनी को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया। शालिनी को मेला क्षेत्र में स्थापित अस्पताल ले जाया गया। उन्होने मेला क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया है कि जहां भी ऐसे लोग सेल्फी लेते दिखें उन्हें तत्काल रोक दें। सेल्फी केवल सुरक्षित स्थानों पर ही लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static