''ड्रैगन'' के मांझे बांट रहे मौत, यूपी में कटी युवक की गर्दन

punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2017 - 10:00 AM (IST)

कानपुरः चीन यानी ड्रैगन पतंग के मांझे के रूप में देश में मौत की डोर भेज रहा है। दिल्ली सरकार ने एक ऐसे ही हादसे से सबक लेकर वहां चाइनीज मांझे पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। लेकिन यूपी के कानपुर समेत तमाम शहरों में यह खतरनाक मांझा लोगों की जिंदगी की डोर काट रहा है। आलम यह है कि मौत की सौदागर यह ड्रैगन डोर खुलेआम मौत बांट रही है।

बीते दिन भी शहर के दिनेश नामक व्यक्ति के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। जानकारी के मुताबिक उसके गले में पतंग का मांझा फस गया जिससे उसकी गर्दन कट गई। जिसके बाद उसे काशीराम ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हैलट अस्पताल रेफर कर दिया।

पतंग कारोबारी राकेश ने बताया कि वह देसी माझा बेचना चाहते हैं। लेकिन चीन से आने वाला मांझा सस्ता और पैना है। वहीं उसके मुकाबले देसी मांझे को कोई पूछ नहीं रहा है। पुस्तैनी मांझा कारोबारी इलियाश की मानें तो जो मांझा बरेली से आता है वह बहुत अच्छा होता है और कॉटन धागे पर चावल की मांढ वा मिलाकर बनाया जाता है। जबकि चाइनीज मांझा नॉयलॉन की डोर पर हानिकारक केमिकल मिलाकर बनाया जाता है। जिसकी वजह से वह जानलेवा साबित होता है। 


 

  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static