मकर संक्रांति: कड़कड़ाती ठंड के बावजूद संगम नगरी में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

punjabkesari.in Sunday, Jan 14, 2018 - 09:27 AM (IST)

इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश में आज मकर संक्रांति का पर्व बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। संगम नगरी में मकर संक्रांति के पर्व पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर पवित्र जल में डुबकी लगा रहे हैं। कड़कड़ाती ठंड भी लोगों की आस्था को नहीं डिगा पा रही है।
PunjabKesari
बता दें कि प्रदेश भर में चल रही शीत लहर के बावजूद संगम नगरी में श्रद्धालु आधी रात से ही तटों पर पहुंचने लगे। गंगा, यमुना और पवित्र सरस्वती नदी के संगम पर शाम तक करीब 70 लाख श्रद्धालुओं के पवित्र डुबकी लगाए जाने का अनुमान है।
PunjabKesari
देश-विदेशों से पहुंच रही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। खिचड़ी के रूप में भी जाने जाने वाले इस पर्व पर इलाहाबाद के घाटों पर बड़ी संख्या में साधू-संत भी पहुंच रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static