आरपीआई से गठबंधन के कारण यूपी में भाजपा को मिला दलित वोट: अठावले

punjabkesari.in Saturday, Mar 18, 2017 - 03:44 PM (IST)

इंदौरः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गठबंधन सहयोगी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यमंत्री रामदास अठावले ने दावा करते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश चुनाव में आरपीआई के साथ गठबंधन के कारण ही भाजपा के पक्ष में दलितों ने मतदान किया है। 

दरअसल अठावले मध्यप्रदेश के इंदौर में आरपीआई कार्यालय के उद्घाटन समारोह में बतौर विशेष अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे। उन्होंने यूपी और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली सफलता के सवाल पर कहा कि यह जीत निश्चित ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व की जीत है। उन्होंने कहा कि मोदी के ढाई वर्षों के कार्यकाल में किए गए कार्यों को मतदाताओं ने सकरात्मक करार देते हुए उन्हें वोट दिया। साथ ही मोदी द्वारा सबका साथ सबका विकास का नारा दिया गया है, यही कारण रहा कि उन्हें यूपी में हिन्दू, मुस्लिम और सभी वर्गों के लोगों ने वोट दिया।  महाराष्ट्र में आरपीआई के मजबूत होने का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि उनका अगला कदम पार्टी को मध्यप्रदेश में भी मजबूत करना है। बता दें कि आज यहां आरपीआई कार्यालय के उद्घाटन के दौरान स्थानीय नेता इकबाल खान ने बहुत से अल्पसंख्यकों को आरपीआई की सदस्यता दिलवाई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static