परिवार से प्रताड़ित प्रेमी-युगल ने लगाई एसएसपी से सुरक्षा की गुहार

punjabkesari.in Sunday, Apr 02, 2017 - 05:34 PM (IST)

मेरठ: मेरठ की कचहरी में उस समय बखेड़ा हो गया, जब एक वकील के चैंबर पर बैठे कपल पर युवती के परिजनों ने हमला बोल दिया। कार सवार परिजनों ने दोनों को उठाने की कोशिश की। इसको लेकर वकील परिजनों से भिड़ गए। कपल ने मैरिज सर्टिफिकेट दिखाते हुए एसएसपी सुरक्षा की गुहार लगाई है।

क्या था मामला?
पुलिस के अनुसार लोहियानगर निवासी तान्या का नौचंदी थाना क्षेत्र के शेरगढ़ी के निवासी रोहित ने परिजनों के विरोध के बावजूद 21 मार्च को प्रेम विवाह कर लिया। शादी को सब रजिस्ट्रार थर्ड की कोर्ट में रजिस्टर्ड भी करा दिया। दोनों किसी काम से अपने वकील अब्दुल वहाब से मिलने के लिए कचहरी आए थे।

वकील के मुताबिक कपल उनके पास बैठे थे कि अचानक तान्या के पिता और 12 अन्य लोगों ने उनके चैंबर पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने कपल की पिटाई करते हुए उन्हें उठाने की कोशिश की। शोर मचाने पर जमा हुए वकीलों और अन्य लोगों की घेराबंदी करने पर आरोपी भाग गए।

एसएसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार
वहीं दहशत में आए कपल ने एसएसपी से मिलकर अपना मैरिज सर्टिफिकेट सौंपा है और युवती के परिजनों से अपनी जान का खतरा बताकर सुरक्षा मांगी है। एसएसपी ने सुरक्षा का भरोसा दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static