दफ्तरों में दिखा सीएम योगी के फरमान का खौफ, सुबह 10 बजे से पहले ही हो गई सफाई

punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2017 - 11:41 AM (IST)

बहराइचः सीएम योगी आदित्यनाथ के फरमान का खौफ सरकारी कार्यालयों में दिखाई दे रहा है। कार्यालयों में सुबह ही सफाई में कर्मचारी जुट गए वहीं 10 बजे तक कार्यालयों में सारे पटलों पर काम भी शुरू हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों सरकारी कार्यालयों के कर्मचारियों व अधिकारियों को सुबह दस बजे कुर्सी संभालने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद सीएम के आदेश का असर सरकारी कार्यालयों में साफ नजर आया। 

मेजों पर फाइलों को निपटाने का काम तेज
विकास भवन में भी सुबह से ही कर्मचारी सफाई में जुट गए थे। वहीं सुबह 10 बजे तक सभी कार्यालयों में कर्मचारी और अधिकारी अपनी-अपनी कुर्सी पर जम गए। सुबह से ही मेजों पर फाइलों को निपटाने का काम तेज कर दिया गया था। कलेक्ट्रेट के सभी अनुभागों में भी कर्मचारी सुबह दस बजे से ही सफाई करने के लिए लग गए थे।

कार्यालय में पान और गुटखा के प्रतिबंधित होने की सूचनाएं भी लगा दी गई थी। समाज कल्याण, बेसिक शिक्षा, डीआईओएस, एसपी कार्यालय समेत अन्य कार्यालयों में भी सुबह ही रौनक नजर आ रही थी। जबकि पहले देर-सवेर आने की अफसरों की आदत भी बदलती हुई देखी गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static