शिक्षिका के थप्पड़ मारने से बेहोश हुई छात्रा, इलाज के दौरान मौत

punjabkesari.in Wednesday, Feb 07, 2018 - 03:05 PM (IST)

बलिया(उप्र): जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र स्थित एक कान्वेंट विद्यालय में 5वीं कक्षा की छात्रा की शिक्षिका के कथित रूप से थप्पड़ मारने से बुधवार सुबह मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में एक कान्वेंट स्कूल में गत 5 फरवरी को पढ़ाई के दौरान रजनी उपाध्याय नामक शिक्षिका ने सुप्रिया वर्मा (11) को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद वह बेहोश हो गई।

परिजन सुप्रिया को लेकर उपचार के लिए मऊ के अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बनारस रेफर कर दिया। उपचार के दौरान बुधवार सुबह सुप्रिया की बनारस के अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों ने सुप्रिया के शव को विद्यालय प्रांगण में रखकर प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा समझा-बुझाकर परिजनों को वापस भेजा।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेजा गया है। छात्रा के पिता सन्तोष वर्मा की शिकायत पर पुलिस ने शिक्षिका रजनी उपाध्याय के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 323 व 304 में रसड़ा कोतवाली में नामजद मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static