Passport बनवाने वालों के लिए खुशखबरी, अब नहीं लगाने पड़ेगी दौड़

punjabkesari.in Monday, Feb 12, 2018 - 05:11 PM (IST)

आगराः उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पासपोर्ट केंद्र बनाया जा रहा है। अब लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए गाजियाबाद नहीं जाना पड़ेगा। बता दें आगरा फोर्ट स्थित प्रधान डाकघर में पासपोर्ट केन्द्र बनाया जा रहा है। जिसका शुभारंभ 27 फरवरी को एससी आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामशंकर कठेरिया करेंगे।

उल्लेखनीय है कि डाक विभाग और विदेश मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में आगरा फोर्ट स्थित डाकघर में पासपोर्ट कार्यालय करीब डेढ़ साल पहले स्वीकृत हो चुका था। जिसके चलते डाक विभाग ने बिल्डिंग भी तैयार कर ली थी। लेकिन किसी कारणवश ये मामला बीच में लटक गया था।

लेकिन अब ऐसी कोई दिक्कत नहीं आने वाली क्योंकि आगरा में पासपोर्ट केन्द्र खुलने वाला है। इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। खासकर छात्रों को पासपोर्ट बनवाने में काफी दिक्कत आती थी। उन्हें अपनी पढ़ाई छोड़कर जाना पढ़ता था। लेकिन अब ये दिक्कत 27 फरवरी से खत्म हो जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static