गोरखपुर मेडिकल कालेज प्रकरण: आरोपी डॉक्टर ने किया आत्मसमर्पण

punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2017 - 05:29 PM (IST)

गोरखपुरः गोरखपुर मेडिकल कालेज में भर्ती बीमार बच्चों की पिछले महीने मौत के मामले के आरोपी डॉक्टर सतीश ने आज एक स्थानीय अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनिरुद्ध सिद्धार्थ पंकज ने बताया कि मेडिकल कालेज के बाल रोग विभाग में एनेस्थीसिया शाखा के पूर्व प्रमुख डाक्टर सतीश ने यहां स्थित भ्रष्टाचार निवारण अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है। उन्हें पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया जाएगा।

बता दें कि कि गोरखपुर मेडिकल कालेज में पिछली 10-11 अगस्त को 30 मरीज बच्चों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। मुख्य सचिव राजीव कुमार की अध्यक्षता में गठित समिति की जांच में मेडिकल कालेज के निलंबित पूर्व प्राचार्य डाक्टर राजीव मिश्र और एनेस्थीसिया विभाग के प्रमुख डाक्टर सतीश समेत 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।  सतीश के आत्मसमर्पण से पहले चार अभियुक्तों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static