गौवंश का सिर एवं अवशेष मिलने से हिंदू समाज में रोष व्याप्त, क्षेत्र में भारी तनाव

punjabkesari.in Monday, Dec 18, 2017 - 07:40 PM (IST)

लखनऊः गंगोह क्षेत्र के गांव आलमपुर में असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल बिगाडऩे का प्रयास किया गया। जिम्मेदार लोगों के प्रयासों एवं पुलिस की तत्परता के चलते स्थिति विस्फोटक होने से पहले नियंत्रण में कर ली गई।

जानिए पूरा मामला
जानकारी के अनुसार गांव आलमपुर में रविवार शाम निर्माणाधीन मंदिर के समीप गौवंश का सिर एवं अवशेष मिलने से हिंदू समाज में रोष व्याप्त हो गया। मौके पर भीड़ जुटने लगी। वहीं सूचना से पुलिस में भी हड़कंप मच गया। कोतवाल संजीव कुमार तुरंत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बजरंग दल के नवीन सैनी, अरुण चौधरी, शिवसेना के प्रदीप सैनी, नीरज रोहिला आदि ने भी मौके पर पहुंचकर घटना पर रोष व्यक्त किया। 

दोषियों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई
उन्होंने असामाजिक तत्वों के खिलाफ  कड़ी कार्रवाई की मांग की। जिम्मेदार लोगों और पुलिस के समझाने पर गुस्साए लोग शांत हो गए। बरामद गौवंश अवशेषों को गड्ढा खुदवाकर दबवा दिया गया। कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि एक खेत में गौकशी की गई है। वह मामले की जांच करा रहे हैं। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static