मथुरा में हॉस्पिटल के कचरे के ढेर में मिला हैंड ग्रेनेड

punjabkesari.in Friday, Mar 31, 2017 - 06:00 PM (IST)

मथुराः आगरा में बम विस्फोट के बाद आज मथुरा के एक हॉस्पिटल में बम मिलने की खबर से हड़कंप मच गया। आनन-फानन पुलिस और बीडीएस मौके पर पहुंची। शहर के धौलीप्याऊ क्षेत्र से कचरे के ढेर में हैवी ब्लास्ट क्षमता वाला हैंडग्रेनेड बरामद हुआ।

कचरे के ढेर में मिला था बम
दरअसल ज्योति हॉस्पिटल के पास पड़े कूड़े की ढेर में वहीं के एक व्यक्ति को एक हैंडग्रेनेड दिखा। उस पर हैवी ब्लॉस्ट लिखा था। उसने आसपास के लोगों को बताया। साथ ही पुलिस को सूचना दी गई। इससे पुलिस महकमे में खलबली मच गई। आसपास के लोग दहशत में आ गए। हालांकि जिसने सुना, उनमें से कुछ लोगों ने यह भी संदेह जताया कि कहीं कोई अप्रैल फूल तो नहीं बना रहा है।

पुलिस कर रही जांच
बहरहाल, पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया। एसपी सिटी अशोक कुमार, सीओ रिफाइनरी अवनीश कुमार, हाईवे पुलिस और बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों तरफ का यातायात करीब आधा घंटे रोककर बीडीएस ने बम कब्जे में लिया। इसके बाद पुलिस और आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली। प्रथमदृष्टया यह हैंडग्रेनेड लग रहा है, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि बम किस तरह का है यह यहां पहुंचा कैसे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static