हरी भाई लालवानी की अंतिम यात्रा में बेटियों ने किया जमकर डांस

punjabkesari.in Sunday, Nov 12, 2017 - 11:30 AM (IST)

नोएडाः दुनिया का दस्तूर है जब कोई इस दुनिया को छोड़ कर जाता है तो सब उसे नम आंखों से विदा करते हैं, लेकिन अगर हम कहे कि यहां एक बाप को अतिंम विदाई बेटियों ने नम आंखों से या दुख भरे हृदय से नहीं बल्कि नाच कर दी हैं तो आपको यह पढ़ने में थोड़ा अटपटा से लगा होगा पर ऐसा ही कुछ नोएडा में देखने को मिला।

दरअसल, नोएडा के उद्यमी और एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष 65 वर्षीय हरी भाई लालवानी का बृहस्पतिवार को निधन हो गया। उनकी अंतिम इच्छा थी कि जिस तरह बच्चे के जन्म के समय उत्सव मनाया जाता है, उनकी मौत के बाद अंतिम यात्रा को भी अंतिम उत्सव के रूप में मनाया जाए। उन्होंने जिंदगी को जिया है। वह मानते थे कि शायद मौत जिंदगी से भी खूबसूरत होगी, जिसे पाने के लिए जिंदगी को गंवाना पड़ता।

जिस कारण उनकी चारो बेटियों ने अपने पिता की अंतिम इच्छा जरूर पूरी करते हुए  खूब डांस किया। उनका कहना है कि हमारा समाज हमें देखकर क्या सोचता है, इससे फर्क नहीं पड़ता, उन्हें पापा की खुशी के लिए सब कुछ मंजूर हैं।

हरी भाई लालवानी की कही चंद लाइनें
‘‘ अब अंतिम सफर की तैयारी है और खूबसूरत मौत से मिलने की अब मेरी बारी है। आप सभी को अब मेरे आखिरी जश्न में आना है। जीने का मजा लिया और मेरी मौत का उत्सव भी मनाना है ’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static