इलाहाबाद मेला: नहाने याेग्य नहीं गंगा का पानी, सैंकड़ाें दंडी स्वामियों ने स्नान का किया बहिष्कार

punjabkesari.in Tuesday, Jan 02, 2018 - 03:52 PM (IST)

इलाहाबाद(सैय्यद रज़ा): संगम नगरी में मंगलवार को पौष पूर्णिमा का पहला स्नान शुरू हो गया। लाखों श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं, लेकिन सैकड़ों दंडी स्वामियों ने इस पौष पूर्णिमा स्नान का बहिष्कार कर दिया है। दंडी स्वामियों ने बहिष्कार का कारण गंगा के जल को साफ न होना बताया है।
PunjabKesari
दंडी संरक्षक का आरोप है कि प्रशासन ने वादा खिलाफी की है। हमें कहा गया था कि मेला लगने से पहले गंगा का जल साफ कराया जाएगा, लेकिन जल नहाने योग्य नहीं है। ऐसे में हम सब इस गंदे जल में स्नान नहीं करेंगे, सिर्फ आचमन कर लेंगे। अगर आगे भी पानी साफ नहीं हुआ तो हम इसका बहिष्कार करेंगे।
PunjabKesari
साथ ही उनका कहना है कि हमारे दंडी समाज ने यह संकल्प लिया है कि जब तक यहां स्नान करने आ रहे भक्तों के लिए पानी साफ नहीं होगा, तब तक हम इसी तरह बहिष्कार करते रहेंगे।
PunjabKesari
वहीं मेला अधिकारी राजीव राय ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि गंगा का जल एेसा नहीं जिसको लेकर बहिष्कार किया जाए। लोग इसमें स्नान कर रहे हैं उनकी तरफ से हमें गंदे पानी की कोई सूचना नहीं मिली। पिछले साल से 10 प्रतिशत अधिक लोग अभी तक स्नान कर चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static