यूपी की जेलों में बंद सैंकड़ों कैदियों ने पास की 10th-12th की परीक्षा

punjabkesari.in Friday, Jun 09, 2017 - 07:04 PM (IST)

इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश की विभिन्न जेलों में बंद 49 कैदियों ने हाईस्कूल की परीक्षा, जबकि 56 कैदियों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा वर्ष 2017 के लिए आयोजित 10वीं की परीक्षा में कुल 81 कैदी और 12वीं की परीक्षा में कुल 75 कैदी शामिल हुए थे।

दसवीं की परीक्षा में सबसे अधिक 17 कैदी बरेली से शामिल हुए, जबकि केवल 6 कैदी ही परीक्षा उत्तीर्ण कर सके। वहीं गाजियाबाद से कुल 10 कैदी इस परीक्षा में शामिल हुए और इन सभी 10 कैदियों ने दसवीं की परीक्षा पास की। इसी तरह से फिरोजाबाद से 6, सीतापुर से 5 और हरदोई से 5 कैदी 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए और ये सभी उत्तीर्ण हुए। लखनऊ से 8 कैदी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 5 कैदी ही परीक्षा उत्तीर्ण कर सके।

इंटरमीडिएट की परीक्षा में सबसे अधिक 21 कैदी गाजियाबाद से शामिल हुए जिसमें से 19 कैदी 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफल रहे। वहीं मेरठ से 6 कैदी परीक्षा में शामिल हुए और ये सभी उत्तीर्ण हुए। इसी तरह से शाहजहांपुर से 5, हरदोई से 5, सीतापुर से 4, लखनऊ से 3, मैनपुरी से 2 और खीरी से 2 कैदी इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हुए और ये सभी उत्तीर्ण हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static