‘असुरक्षित महसूस कर रहे हैं तो यूपी में आ जाएं आमिर खान’

punjabkesari.in Tuesday, Nov 24, 2015 - 05:37 PM (IST)

लखनऊ: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के असहिष्णुता वाले विवादित बयान पर सियासत शुरू हो गई है। आमिर के इस बयान पर बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर सहित कई बीजेपी नेताओं ने निशाना साधा है। वहीं समाजवादी पार्टी के कैबिनेट मंत्री व मुलायम सिंह यादव के अनुज शिवपाल यादव ने कहा है कि अगर आमिर खान असुरक्षित महसूस कर रहे हैं तो उत्तर प्रदेश में आ जाएं।
 
आमिर के बचाव में उतरे राहुल गांधी-
आमिर खान के बचाव में उतरे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि सरकार और मोदी दी पर सवाल उठाने वाले लोगों को देशद्रोही, राष्ट्र विरोधी या उकसाए हुए लोग करार दिए जाने की बजाय सरकार को उन लोगों से मिलकर जानना चाहिए कि उनकी परेशानी की क्या वजह है? भारत में समस्याओं का हल निकालने का रास्ता यही है, ना कि धमकियां और गालियां देना।’’

आमिर डर रहे हैं या डरा रहे हैं-शाहनवाज हुसैन
बीजेपी के नेता शाहनवाज हुसैन ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आमिर डर रहे हैं या डरा रहे हैं। ये गहरी राजनीतिक साजिश है। कुछ लोग बीजेपी को बदनाम करने पर उतारू हैं। उन्होंने कहा कि लोगों ने आमिर को मान-सम्मान दिया। सत्यमेव जयते उन्हें खुद पर लागू करना चाहिए। भारत जैसा देश उन्हें कहीं नहीं मिलेगा।
 
आमिर खान की टिप्पणी अनुचित-नकवी
वहीं बीजेपी नेता व अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी आमिर खान की टिप्पणी को ''अनुचित'' और ''डर फैलाने वाला'' बताया है। नकवी ने कहा है, ''हम आमिर खान को देश नहीं छोडऩे देंगे, वह यहां बिल्कुल सुरक्षित हैं। राजनीतिक मकसद से चलाए जा रहे अभियानों से प्रभावित होकर दिया गया इस तरह का बयान उन भारतीयों का अपमान है जिन्होंने आमिर को बेहद सम्मान दिया।''
 
भारत छोड़कर किस देश में जाना चाहेंगे-अनुपम खेर
अनुपम खेर ने ट्वीट किया, ''डियर आमिर खान क्या आपने किरण को बताया कि आप इस देश में इससे भी बुरा दौर देख चुके हैं, लेकिन आपने कभी देश छोडऩे के बारे में सोचा भी नहीं।'' वरिष्ठ अभिनेता ने एक ट्वीट में आमिर से सवाल किया, ''क्या आपने किरण से पूछा कि वो भारत छोड़कर किस देश में जाना चाहेंगी। क्या आपने उन्हें बताया कि इसी देश ने आपको आमिर खान बनाया है।'' 
 
आमिर के इस बयान से हुआ विवाद 
गौरतलब है कि एक कार्यक्रम में आमिर खान ने सोमवार को कहा था, ‘‘मुझे लगता है कि पिछले 6 महीनों में लोगों में डर और असुरक्षा की भावना बढ़ी है। देश का सामाजिक माहौल इस समय कुछ ठीक नहीं है। इस तरह के माहौल को देखते हुए उनकी पत्नी किरण राव ने कहा है कि उन्हें देश छोड़ देना चाहिए।’’ वह आसपास के माहौल से काफी चिंतित नजर आ रही थीं। रोजाना अखबार खोलते हुए भी उन्हें डर लगता है। बच्चों की फिक्र में पहली बार उन्होंने इतनी बड़ी बात उनसे कह दी थी।’’

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static