UP में अपराधियों पर बोले योगी, गोली चलाई तो भुगतना होगा खामियाजा

punjabkesari.in Monday, Feb 19, 2018 - 01:03 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'टाइम्स ऑफ इंडिया' को दिए इंटरव्यू में खुलकर राज्य की कानून-व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर खुलकर बात की। अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कदम उठाए गए कड़े कदमों पर योगी ने कहा कि प्रशासन ने बिना किसी भेदभाव के राज्य में कानून व्यवस्था स्थापित की है। अपराधियों की धड़पकड़ पर योगी ने कहा कि पहले उन्हें चेतावनी दी गई उसके बाद ही कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि अगर अपराधी गोली चलाएंगे तो उन्हें इसके नतीजे भी भुगतने पड़ेंगे। सहारनपुर और कासगंज में हिंसा जैसी घटना पर योगी ने कहा कि ये दोनों ही मामले दुर्घटनाएं थीं न कि दंगे। इन्हें दंगे कहना उचित न होगा। इन घटनाओं को यूपी सरकार ने नियंत्रित कर लिया। इन घटनाओं में न तो कर्फ्यू जैसी नौबत आई और न ही कोई मिलिट्री या पैरा-मिलिट्री फोर्स को बुलाना पड़ा। दोनों ही मामलों पर बिना किसी पक्षपात के कार्रवाई की गई।

वहीं उत्तर प्रदेश में इंवेस्टर्स समिट पर उन्होंने कहा कि भाजपा के राज्य में आने के बाद प्रदेश की छव बदल गई है। उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा निवेशक राज्य में निवेश करेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि मैं जैसा पहले था वैसा ही आज भी हूं। हमने सिर्फ मदरसों को पैसे नहीं देते, बल्कि उन्हें आधुनिक बनाने में भी मदद की है। ऐसे में लोगों का नजरिया बदला है क्योंकि हम विकास की राह पर काम कर रहे हैं।  उन्होंने कहा कि हम यूपी को दिव्यांग नहीं होने देंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static