अयोध्याः RSS की इफ्तार पार्टी में मुस्लिमों ने गाय के दूध से खोला रोजा

punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2017 - 11:37 AM (IST)

अयोध्याः राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की मुस्लिम विंग द्वारा अयोध्या में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें रोजादारों ने गाय के दूध से रोजा खोला। इस मौके पर वरिष्ठ आरएसएस नेता और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अध्यक्ष इंद्रेश कुमार भी मौजूद रहे।

इस मौके पर इंद्रेश कुमार ने गाय और 3 तलाक पर मुस्लिमों को नसीहत भी दी। इंद्रेश ने कहा कि मुस्लिमों के पवित्र स्थान मक्का मदीना और ईसाईयों के पवित्र स्थान वेटिकन सिटी में गाय की कुर्बानी नहीं होती। वहां पर गाय का गोश्त बेचने पर भी प्रतिबंध लगा हुआ है। इतना ही नहीं वहां गोश्त बेचने को अपराध माना गया है।

उन्होंने कहा कि 18 करोड़ मुसलमानों में 9 करोड़ महिलाएं हैं, लेकिन तीन तलाक के मामले पर उनको सामाजिक न्याय नहीं मिला। मुस्लिमों से अपील करते हुए इंद्रेश ने कहा कि मुसलमानों को नारी का सम्मान करना चाहिए। वे नारी के सम्मान के लिए आगे आएं और औरतों पर अत्याचार बंद करें।

बता दें कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का गठन 2002 में आरएसएस के तत्कालीन प्रमुख केएस सुदर्शन के प्रयासों के बाद किया गया था। इसका मकसद मुस्लिम समाज के लोगों तक संघ की पहुंच बनाना है।

UP HINDI NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें-


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static