योगी सरकार ने कसी कमर, 6 जनवरी से बच्चों को मिलेगा स्वेटर

punjabkesari.in Thursday, Jan 04, 2018 - 12:08 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बच्चाें के स्वेटर वितरण में हाे रही देरी पर सियासत तेज हाे गई है। अब प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूलों में स्वेटर वितरण को लेकर बैकफुट पर आ चुकी योगी सरकार ने कमर कस ली है। 6 जनवरी को प्रदेश भर के प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूलों को स्वेटर बांटने का निर्देश योगी सरकार ने जारी किया है।

अफसरों को कहा गया है कि 30 दिनों के अंदर हर हाल में वितरण का काम पूरा कराएं। अगर एेसा नहीं किया तो लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर एक्शन लिया जाएगा। बेसिक स्कूलों में स्वेटर बांटने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंध समिति को सौंपी गई है। साथ ही एक स्वेटर की अधिकतम लागत 200 रुपए तय की गई है। इन स्वेटरों की रंग मैरून होगा।

बेसिक शिक्षा के मुख्य सचिव राज प्रताप सिंह ने इस बारे में सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। 6 जनवरी से वितरण की बात कही गई है। बता दें कि पहले 30 नवंबर 2017 तक स्वेटर वितरण के लिए अंतिम तिथि जारी की गई थी, लेकिन उसके कुछ दिनों बाद ही टेंडर कैंसिल कर दिया गया था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static