सहारनपुर जेल में जिग्नेश मेवाणी को नहीं मिली चंद्रशेखर से मिलने की इजाजत

punjabkesari.in Thursday, Jan 11, 2018 - 06:58 PM (IST)

सहारनपुरः गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी को सहारनपुर जिला जेल में बंद दलित नेता चंद्रशेखर से मिलने नहीं दिया गया। चन्द्रशेखर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून(रासुका) के तहत निरूद्ध हैं। उन पर सहारनपुर में हिंसा फैलाने का भी आरोप है।

जिग्नेश मेवाणी ने जिला जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा को पत्र देकर चंद्रशेखर से मिलने की अनुमति मांगी थी, लेकिन शर्मा ने चंद्रशेखर से उसके परिजन और अधिवक्ता को ही मिलने की अनुमति बताकर श्री मेवाणी की मुलाकात नहीं कराई।

गौरतलब है कि दलित नेता एवं गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी ने दूसरे प्रमुख दलित नेताओं के साथ नई दिल्ली में जंतर-मंतर पर पुलिस की अनुमति नहीं मिलने पर रैली कर दलितों के समर्थन में आवाज उठाई थी। उस रैली में चंद्रशेखर को झूठे मामलों में फंसाने और उस पर रासुका लगाने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार और सहारनपुर पुलिस की कड़ी आलोचना की थी।

जिग्नेश मेवाणी ने चेतावनी दी कि अगर चंद्रशेखर से उन्हें मिलने नहीं दिया तो सहारनपुर बड़े आंदोलन का केंद्र बनेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static