कानपुरः 10वीं की इस छात्रा ने 1 साल में बनाए 13 लिम्का बुक रेकॉर्ड, लोग कहते है  ''कैलकुलेटर गर्ल''

punjabkesari.in Monday, Apr 17, 2017 - 02:32 PM (IST)

कानपुरः कानपुर की 10वीं में पढ़ने वाली एक स्टूडेंट ने एक ही साल में अपने नाम 13 लिम्का बुक रेकॉर्ड दर्ज कर लिए हैं। 'कैलकुलेटर गर्ल' के नाम से जानी जाने वाली दिलप्रीत कौर ने एक मिनट में सबसे ज्यादा मैथमैटिकल कैलकुलेशन्स करने के लिए 11 नैशनल और 2 वर्ल्ड रेकॉर्ड अपने नाम करवा लिए हैं। इस प्रतिभा के लिए दिलप्रीत को शनिवार को सर्टिफिकेट्स दिए गए।

एक साथ बनाए इतने रेकॉर्ड
25 अगस्त 2016 को जिला प्रशासन, रेलवे अधिकारियों के द्वारा आयोजित किए गए एक इवेंट में दिलप्रीत ने एस साथ 11 रेकॉर्ड बनाए। ये रेकॉर्ड 11 मैथमैटिकल कैलकुलेशन्स को रेकॉर्ड टाइम से कम समय में सॉल्व कर लेने पर बने। दिलप्रीत ने 11 कैलकुलेशन्स 15.83 सेंकड से 1.36 मिनट में सॉल्व कर लीं। पिछले साल अक्टूबर में दिलप्रीत के सारे रेकॉर्ड स्वीकार किए गए।

एेसे रेकॉर्ड बनाने वाले कम ही देखेः टीम
लिम्का बुक ऑफ रेकॉर्ड्स टीम के सदस्य अनंत काशीभाटला ने कहा कि दिलप्रीत पहली ऐसी शख्स बन गई हैं जिन्होंने एक साल के अंदर 13 रेकॉर्ड बना लिए हैं। लिम्का बुक ऑफ रेकॉर्ड्स के इतिहास में यह बहुत कम देखने को मिला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static