कानपुरः SSP ऑफिस पहुंच युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास

punjabkesari.in Sunday, May 07, 2017 - 03:06 PM (IST)

कानपुरः कानपुर में एक शख्स ने SSP ऑफिस के बाहर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसकी जान बचा ली। युवक के पास से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा है- मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं। मेरी मौत के लिए पुलिसवाले जिम्मेदार हैं।

2 महीने से दबंग ने पत्नी और बच्चों को बना रखा है बंधक
कानपुर के रहने वाले महेंद्र त्रिपाठी (40) SSP ऑफिस के बाहर आत्मदाह करने पहुंचे थे। हालांकि, पुलिसवालों ने उसे समय रहते बचा लिया। इसके पीछे कारण पूछने पर वह रोने लगा और कहा- ''मैं वाइफ अनिता और 2 बच्चे बच्चों के साथ बर्रा में किराए के मकान में रहता था। उसी इलाके में दबंग बबलू और हर्षित भी रहता है। करीब 2 महीने पहले उसने पत्नी और बच्चों को अपने घर बंधक बना लिया। उसने ऐसा क्यों किया, मुझे नहीं पता। मैं जब पत्नी और बच्चों को लेने गया तो उसने मुझे भगा दिया।''

पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई
''मैंने इसकी शिकायत बर्रा थाने में की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। शहर के कप्तान से लेकर डीजीपी और एडीजे लॉ एंड आर्डर से मिला, न्याय की गुहार लगाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मैं अपने परिवार के बिना नहीं रह सकता। इसलिए आत्मदाह का फैसला किया।'' ''बर्रा पुलिस के पास न्याय मांगने गया, तो पुलिस कहती थी 40 हजार रुपए दो, मामला हर करा देंगे। मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं कि उनको दे सकूं।''

क्या कहना है पुलिस का?
वहीं इस संबंध में एसएचओ गिरजेश तिवारी ने बताया कि महेंद्र ने काफी लोगों से पैसे उधार ले रखे हैं। यह नशे का आदी है। पत्नी का इससे विवाद चल रहा है। पहले ये बबलू चौहान के घर किराए पर रहते थे। लेकिन बाद में रूम चेंज कर दिया। बबलू से भी इसने पैसे उधार ले रखे हैं। वह न देने पड़े, इसलिए इसने ऐसा किया। पत्नी अब इससे अलग रहती है, उसे किसी ने अगवा नहीं किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static