मैं इस देश की राजनीति का सबसे कम उम्र का आडवाणी: विश्वास

punjabkesari.in Friday, Feb 23, 2018 - 04:09 PM (IST)

अमेठीः अमेठी के शिवदुलारी डिग्री कॉलेज में आयोजित कवि सम्मेलन में आप नेता कुमार विश्वास शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने खुद को देश की राजनीति में सबसे कम उम्र का आडवाणी बताया। माना जा रहा है कि उनका इशारा उन्हें पार्टी में नजरअंदाज किए जाने की ओर था।
PunjabKesariमोदी पर कसा तंज
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बेचारे साल-डेढ़ साल हमारे 15 लाख लौटाने के लिए पैसा जमा करते हैं कोई न कोई लेकर भाग जाता है। इस दौरान आप नेता ने कहा कि नीरव मोदी पैसे लेकर भाग गया। अजीब-अजीब बातें कर रहे प्रधानमंत्री जी के लिए, ग़लत बात है। प्रधानमंत्री बेचारे साल-डेढ़ साल में हमारे 15 लाख लौटाने के लिए पैसा जमा करते हैं कोई न कोई लेकर भाग जाता है। 

हम लोग कर रहे हैं लाख वापस आने के इंतजार
उन्होंंने कहा की पिछली बार जोड़ा तो माल्या लेकर भाग गया। इस बार नीरव मोदी लेकर भाग गया। हम लोग इंतजार कर रहे 15 लाख वापस आए। उन्होंंने लोगों से कहा कि आपको मेरा इसलिए सम्मान करना चाहिए कि मैं इस देश की राजनीति का सबसे कम उम्र का आडवाणी हूं, और ये कोई और कहे इससे पहले मैं कह दूं। वहीं उनकी इन बातों पर अमेठी के लोग लोटपोट होते नजर आएं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static