हार की बौखलाहट से ‘मानसिक दिवालियापन’ के शिकार हो गए हैं आज़म: मौर्य

punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2017 - 06:57 PM (IST)

बदायूं: प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री और जिला प्रभारी स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव आज़म खान के भारतीय सेना पर दिए विवादित बयान पर उनको ‘पागलपन की मानसिकता’ वाला व्यक्ति बताते हुए कहा कि उन्हें सुर्खियों में बने रहने की बुरी बीमारी है।

मौर्य ने कहा कि इस तरह का पागलपन भरा बयान वो दो तीन महीने में एक बार देते रहते हैं। पहले आज़म सत्ता के मद में चूर थे अब वे हार की बौखलाहट में पागलपन की मानसिकता के शिकार हो गए हैं। देश के सैनिकों के बारे में दिया उनका एेसा बयान देशद्रोह की श्रेणी में आता है, ये गम्भीर मामला है, कानून अपना काम करेगा।

मौर्य ने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि मायावती अपना धैर्य और संयम खो चुकीं हैं और अनाप शनाप बोलने में किसी से पीछे नही हैं। इसका नमूना उनका हार के बाद ईवीएम पर सवाल उठाना है। मायावती ने जिस प्रकार लोकतन्त्र का सौदा किया,लोकतन्त्र के मूल्यों की कीमत वसूली, जिस तरह दलितों पिछड़ों के सम्मान, स्वाभिमान और हिस्सेदारी पर डकैती डाली और करोड़ों रूपए वसूल करके अपनी झोली भरी, तो एेसे में स्वभाविक है कि उनको बुरे दिन देखने ही थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static