प्रदेश में कानून व्यवस्था पहले की सरकारों से बेहतरः कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी

punjabkesari.in Monday, Feb 12, 2018 - 07:03 PM (IST)

आगराः कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी सोमवार ताजनगरी आगरा में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। जहां उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश में कानून व्यवस्था को पहले की सरकारों से बेहतर बताया। इसके साथ ही कहा कि जो बदमाश, गुंडें पिछली सरकारों में दरोगा या एसपी को आदेश देते थे। उनको हमारी सरकार ने कंट्रोल किया है। इसके साथ ही दावा किया कि उत्तर प्रदेश की धरती से जल्द ही अपराध खत्म हो जाएगा। 
PunjabKesari
इस दौरान स्टांप चोरी पर नंदी ने कहा कि इसको लेकर लोगों में जागरूकता आनी चाहिए। मैं खुद भी प्रमुख सचिव से बात करूंगा। साथ ही कहा कि जल्द ही स्टांप सर्विस को ऑनलाइन कर दिया जाएगा। नंदी ने पीेएम मोदी की सराहना करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है कि सब गुणे, सब जुड़ें। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की इस योजना के तहत जो हवाई चप्पल पहनता है वह भी हवाई जहाज में सफर कर सकेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static