यूपी पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल, 13 IPS अधिकारियों का किया गया तबादला

punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2017 - 04:28 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन ने आज 13 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। शासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार अध्ययन अवकाश से वापस आए पुलिस महानिदेशक नासिर कमाल को पुलिस महानिदेशक पुलिस भ्रष्टाचार निवारण संगठन, उत्तर प्रदेश लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है।

पुलिस महानिदेशक ईओडब्लयू आलोक प्रसाद को पुलिस महानिदेशक ईओडब्लयू के साथ-साथ एसआईटी, लॉजिस्टिक्स का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। पुलिस महानिदेशक रूल्स मैन्युअल, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पुलिस आवास निगम प्रमोद कुमार तिवारी को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पुलिस आवास निगम के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक आदित्य मिश्रा को अपर पुलिस महानिदेशक आईटैक्स (यूपी 100) के पद पर तैनाती दी गई है।

अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण डीएल रत्नम को अपर पुलिस महानिदेशक राज्य मानवाधिकार आयोग बनाया गया है। केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आए अपर पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण को अपर पुलिस महानिदेशक, निदेशक डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद का कार्यभार सौंपा गया है। पुलिस महानिरीक्षक प्रशासन उत्तर प्रदेश सुजीत पांडेय को पुलिस महानिरीक्षक, निदेशक दूरसंचार उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके अलावा अपर पुलिस महानिदेशक एस. के. माथुर, पुलिस महानिरीक्षक एलवी एंटनी देवकुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक एसटीएफ मनोज तिवारी, पुलिस महानिरीक्षक भवन कल्याण डॉ केएस प्रताप कुमार, पु​लिस महानिरीक्षक राजा श्रीवास्तव तथा अपर पुलिस महानिदेशक पीसी मीना का भी तबादला किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static