इलाहाबाद में शराब के ठेके पर मर्दानियों का हल्ला बोल, पुलिस ने बरसाई लाठियां

punjabkesari.in Sunday, Apr 09, 2017 - 03:12 PM (IST)

इलाहाबाद: शराबबंदी की मांग को लेकर यूपी में महिलाओं का आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है। डिप्टी सीएम केशव मौर्य के गृहनगर इलाहाबाद की महिलाओं ने भी शराबबंदी की मांग को लेकर बीती शाम जमकर हंगामा व तोड़फोड़ की।

हंगामा कर रहे लोगों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां
दरअसल महिलाओं की टोली ने शहर से करीब 70 किलोमीटर दूर जंघई इलाके में युवकों को साथ लेकर शराब के एक ठेके पर धावा बोल दिया और वहां जमकर तोड़फोड़ की। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों पर लाठियां बरसाई। पुलिस ने कई महिलाओं की भी पिटाई की है।

सड़कों पर फेंकी शराब की बोतलें
महिलाओं और युवाओं ने शराब की बोतलों को सड़कों पर फेंक दिया और दुकान का फर्नीचर और दूसरे सामान तोड़ डाले। लोगों के तीखे तेवर देखकर दुकानदार चुपचाप भाग निकला और उसने पुलिस को खबर दी।नाराज़ लोग जब दुकान पर आग लगाने की तैयारी में थे, तभी वहां पुलिस पहुंच गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static